नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों का सफलतापूर्वक किया गया निराकरण
सूरजपुर : 08 फरवरी 2020 दिन शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर एवं तालुका प्रतापपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्रीलिटिगेशन, तथा न्यायालय मे लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखा गया। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत की सुरूआत माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ के द्वारा फीता काट कर माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर नेशनल लोक अदालत के कार्य प्रक्रिया की सुरूआत किया गया। वहीं आज के नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु कुल 13 खण्डपीठों का गठन किया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त दो सदस्य द्वारा मिलकर प्रकरणों का निराकरण किया गया।
जिसमें जिला न्यायालय सूरजपुर के द्वारा कुल 428 लंबित प्रकरण एवं 2775 प्री.लिटिगेषन प्रकरण विचारार्थ में रखे गये थे। उक्त प्रकरणांे में से 101 लंबित प्रकरण एवं 10 प्री.लिटिगेषन प्रकरण टोटल 111 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर निराकरण सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें 1,03,27,312/- रूपये का अवार्ड पारित किया गया तथा उक्त प्रकरणों से संबंधित व्यक्ति लाभान्वित हुये।
Leave A Comment