ब्रेकिंग न्यूज़

 मक्के का रकबा बढ़ाने करे प्रयास - कलेक्टर श्री दीपक सोनी
TNIS 
 
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने ली विभागीय बैठक

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति, कृषि, विपणन एवं क्रेडा विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मक्का का उत्पादन एवं रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को सही समय पर ग्राम में कलस्टर बनाकर, षिविर लगाकर मक्का बीज का वितरण करने को कहा साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक किसान का जमीन के रकबे के अनुसार सूची तैयार करके वितरण करने के निर्देष दिये। जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा रकबा में मक्का उत्पादन करने का अवसर मिल सके और सभी किसानों को ज्यादा से ज्यादा आय में वृद्धि हो सके इसे पूर्ण करने हेतु सभी को दुरुस्त होकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला विपणन विभाग से धान खरीदी के संग्रहण की जानकारी ली एवं ज्यादा से ज्यादा टी0ओ0 जारी कर समिति के संग्रहण केंद्र से धान उठाव सुनिश्चित करें जिससे समिति में धान की जाम की स्थिति न हो। जिन उपार्जन केन्द्र में स्थान की कमी है वहां से प्राथमिकता के अनुसार उठाव करने के निर्देष दिये।
 
कलेक्टर ने क्रेडा विभाग से सोलर पंप के संबंध में जानकारी ली। कुम्दा एवं सुंदरपुर के कार्य को पूर्ण करने कहा साथ ही सौर सुजला योजना अंतर्गत नदी किनारे किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने तथा गौठान एवं चारागाहों में अतिशीघ्र सोलर पंप स्थापित करने हेतु निर्देश दिए जिससे कि गौठानों में सही समय में पानी पशुओं को मिल सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जितना सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया गया है उसे समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा जहां मक्का लगाया गया है वहां सोलर पंप व्यवस्था करने की निर्देश दिए जिससे किसानों को सही समय में लाभ प्राप्त हो सके।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook