महासमुंद : बसना और सरायपाली के पांच क्वांरन्टीन केंद्रों में तनाव प्रबंधन एवं नशा उन्मूलन की समझाईश
महासमुंद 25 जून : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के क्वारन्टीन केंद्रों में अस्थाई रूप से ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों को लेकर जागरूकता-जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिला चिकित्सालय के सामाजिक कार्यकर्ता श्री असीम श्रीवास्तव द्वारा बसना विकासखण्ड के ग्राम बोहरपारा बसना एवं सिंघनपुर तथा सरायपाली के पांच क्वांरन्टीन केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तनाव प्रबंधन एवं तंबाकू नशा उन्मूलन के संबंध में जागरूकता जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रवासी मजदूरों को बताया गया कि कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा तंबाकू उत्पादों के सेवन से और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में उन्हें नशे की बुरी आदत का तत्काल त्याग कर देना चाहिए। इसके लिए मनोवैज्ञानिक तरीके से हल्का व्यायाम, योग और प्राणायाम का अभ्यास करने के साथ-साथ हरी मिर्च एवं खट्टी चीजें जैसे नींबू इत्यादि का सेवन करने की भी सलाह दी गई।
Leave A Comment