त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 : जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मेलन का आयोजन
TNIS
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 संपन्न होने के उपरांत जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु निर्धारित तिथि को सम्मेलन आयोजित की जायेगी। जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्तियों का प्रवेष वर्जित रहेगा। सम्मेलन बुलाने की सूचना निर्धारित प्रपत्र-1 में विहित प्राधिकारी द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों को देकर पावती प्राप्त की जायेगी।
जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन एवं निर्वाचन के अधिसूचना का प्रकाषन एवं निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी करने की तिथि 07 फरवरी 2020, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन सम्मिलन, निर्वाचन के प्रकाषन की अधिसूचना जारी करने एवं प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 14 फरवरी 2020 को एवं जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विषेष) के आयोजन 24 फरवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।
इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन एवं निर्वाचन के अधिसूचना का प्रकाषन एवं निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी करने की तिथि 07 फरवरी 2020, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन सम्मिलन, निर्वाचन के प्रकाषन की अधिसूचना जारी करने एवं प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 13 फरवरी 2020 को एवं जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विषेष) के आयोजन 18 फरवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच के निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाषन (अधिनियम की धारा 19 के अनुसार) एवं निर्वाचित सरपंच एवं पंचों को पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विषेष) के लिए सूचना जारी करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2020, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन सम्मिलन, ग्राम पंचायत के निर्वाचन हेतु पंचों को सूचना जारी करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2020 को, ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की नियत तिथि 24 फरवरी 2020 को, ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन की अधिसूचित करने की अंतिम 25 फरवरी 2020 को की जायेगी।
Leave A Comment