महासमुंद : हरियाली की बहार, पौधा तुंहर दुआर
विधायक श्री चन्द्राकर ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महासमुंद 26 जून :प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप एवं वन मंत्री श्री मो. अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा महासमुन्द जिले के शहरी क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों के लिए निःशुल्क पौधों की घर पहुॅच सेवा प्रारंभ की गई है। जिसके तहत जिला पंचायत महासमुन्द के द्वारा मनरेगा के माध्यम से तैयार पौधों को निःशुल्क प्रदाय की व्यवस्था की शुरूआत की गई है। वन विभाग द्वारा रोपण की व्यवस्था के लिए गड्ढा खोदना, कार्बनिक खाद एवं जीवामृत का प्रयोग कर पौधों को रोपने के लिए मजदूर भी रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस श्रम साध्य कार्ययुक्त सामग्री के लिए 10 रूपए का न्यूनतम शुल्क प्रति पौधा रखा गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत फलदार, शोभादार पौधों को अपने बाड़ी, आंगन या घर के सामने लगाया जा सकता है।


महासमुंद विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर, जनपद सदस्य श्री कुणाल चन्द्राकर एवं वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, उप वनमण्डलाधिकारी श्री एस.एस. नाविक, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री मोहनदास मानिकपुरी सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में फिजीकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अलावा पौधा वितरण प्रभारी श्री नवीन शर्मा 9981346971 एवं अन्य नंबर 6263734763, 9977483109 प्रकाशित किये गये है जो वाहन के फ्लैक्स में भी अंकित है। इस फोन नंबर पर संपर्क करने से संबंधित व्यक्ति के घर तक पौधा प्रदाय किया जाएगा।
Leave A Comment