ब्रेकिंग न्यूज़

 अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस विशेष-  बीएमओ ने भी स्वास्थ्यकर्मियों की जेबों में हाथ डाल खंगाले नशीले उत्पाद

तंबाकू नियंत्रण के लिए अस्पताल वालों से भी की गई जमा-तलाशी
एक-दूसरे के पाॅकेट टटोल बताया तंबाकू मिली तो होगा सबका चालान
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की छापामार कार्रवाई ड्यूटीरत खण्ड चिकित्सा अधिकारियों तक की जमा-तलाशी ली गई

महासमुंद: जिले में यह पहला मौका रहा जब शुक्रवार 26 जून 2020 को अंतरराष्ट्रीय नशा निवारक दिवस के अवसर पर जांच कर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया। चिकित्सालय परिसरों में नशीलंे पदार्थ विशेष कर तंबाकू युक्त उत्तेजकों के प्रतिबंधात्मक अभियान में जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिन-भर औचक निरीक्षण चलता रहा। तंबाकू उत्पाद तो जब्त नहीं हुए परंतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे के निर्देशानुसार यह संदेश स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ कि अब चिकित्सालय परिसरों में कोई भी हो यानी मरीज, मरीज के परिजन, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय या फिर गैर चिकित्सकीय अधिकारी-कर्मचारी तंबाकू उत्पाद लेकर प्रवेश नहीं कर पाएगा।
 इस दौरान विकासखण्ड महासमुंद, पिथौरा, बसना, सरायपाली और बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शासकीय सेवारत चिकित्सकीय अमले को भी गणमान्य नगारिकों के समतुल्य जागरूकता समझाईश के दौर से गुजरना पड़ा। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तंबाकू निषेध बक्से रखवा कर परिसरों को तंबाकू मुक्त बनाया गया। उपस्थित लोगों ने भी चिकित्सकीय परिसरों को स्वच्छ एवं साफ रखने के साथ-साथ कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध लगाने की शपथ ली।

तुमगांव के बीएमओ ने खुद से की शुरूआत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुरेंद्र चंद्राकर के आग्रह पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन राय ने सबसे पहले स्वयं अपनी जमा-तलाशी दी। डॉ. राय ने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी भी नशीली पदार्थ को हाथ नहीं लगाया और वे चाहते हैं कि आज से उनके चिकित्सालय में नशीलें उत्पादों पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू हो। स्पष्ट है कि यहाँ समय-समय पर औचक निरीक्षण चलता रहेगा और नियम तोड़ने वाले मरीज, उनके परिजन और तो और स्वास्थ्यकर्मियों पर भी चालानी कार्रवाई हो सकती है।

पिथौरा में एमओ ने रखे डब्बे, बीपीएम भी एक्टिव
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में आज तंबाकू नियंत्रण की नींव रखी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र चैधरी और डॉ. राजीव पटेल तंबाकू निषेध का बक्सा लिए परिसर में घूमते देखे गए, उनकी अगुआई में नर्स एम. ताण्डी और एस निर्मलकर ने भी तंबाकू निषेध के लिए नशा उन्मूलक नारे लगाए। अभियान में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री जयकांत विश्वकर्मा ने भी निरंतर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशों का पालन करने के लिए सभी को जागरूक किया।

सरायपाली के बीएमओ ने दी लास्ट वार्निंग
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर ने स्वास्थ्यकर्मियों को अंतिम चेतावनी दी कि अब तो सुधर जाओ। नशीले पदार्थ चाहे तंबाकू हो या शराब, मरीज के परिजन हों या चिकित्सालय के कर्मचारी, नियम सबके लिए बराबर हैं। अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह ने भी कहा कि परिसर में तंबाकू उत्पादों का सेवन कोरोना वायरस को निमंत्रण दे सकता है। इसलिए शासकीय प्रावधान अंतर्गत कड़ी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा।

जिला चिकित्सालय में डॉ छत्रपाल ने की समीक्षा
कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने जिला चिकित्सालय परिसर में तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र दल की जाॅच की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को तलब किया गया, कार्यक्रम की मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मेघा ताम्रकार भी उपस्थित थी। डॉ. छत्रपाल ने चालानी कार्रवाई के लिए सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव को निर्देशित किया, जिसके बाद परिसर में उपस्थित लोगों की दोबारा तलाशी ली गई और एक और गुटखाबाज धर दबोचा गया।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook