महासमुंद : अब तक 352.4 मि.मी. की औसत बारिश दर्ज
महासमुंद 27 जून : महासमुंद जिले में अब तक 352.4 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 27 जून 2020 को 0.7 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में सरायपाली तहसील में 3.6 मि.मी बारिश दर्ज की गई है।
Leave A Comment