महासमुंद : कलेक्टर श्री गोयल ने समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों का किया समीक्षा
लोक सेवा गारंटी के प्रकरणांे को त्वरित निराकरण करें: कलेक्टर
महासमुंद 27 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों तथा लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के अंतर्गत विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी लेकर उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से कहा कि कोई भी आवेदन जो कोई भी नागरिक, मुख्यमंत्री जन चैपाल, कलेक्टर जन चैपाल, लोक सेवा गारंटी, विभिन्न आयोगों उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों तथा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण शीघ्रता से करें।

कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर होना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिए। राज्य शासन के दिशा-निर्देश पर महिला बाल विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के कार्यों में भी तेजी लाने तथा 03 वर्ष तक के बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने, गर्भवती माताओं को गर्म भोजन एवं सूखा राशन देने तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्भवती माताओं के लिए आयरन, कैल्शियम सहित अन्य प्रकार की आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को जिले के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को आश्रम, छात्रावास के विद्यार्थियों के उपयोग के लिए कराने को कहा।
इसी तरह साडा सिरपुर निवेश क्षेत्र में शामिल 34 गाॅवों में कोई भी विभाग बिना साडा की अनुमति लिए बगैर निर्माण कार्य नहीं करेगा। निर्माण कार्य करने से पूर्व साडा से अनुुमति लेना अनिवार्य हैं। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को गौवंशीय पशुओं का टीकाकरण एक सप्ताह के भीतर करने को कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ विद्यार्थियों के शत्-प्रतिशत् जाति प्रमाण-प्रत्र लोक सेवा केन्द्र या सी.जी. स्वान के सहयोग से कराने को कहा ताकि विद्याार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके अलावा पढ़ाई तुहर दुआर के तहत् साॅफ्टवेयर के माध्यम से वर्चुअल कक्षाएं लेने को कहा इसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की भागीदारी अधिक से अधिक हो। इसकी प्रति सप्ताह शिक्षा विभाग के अधिकारी माॅनिटरिंग करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मुॅह पर माॅस्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा हैं। इसके अलावा जो कोई बाहरी व्यक्ति आवश्यक कार्य के लिए कार्यालय में प्रवेश करता हैं, उन्हें भी माॅस्क पहनना अनिवार्य होगा।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय ने बताया कि 06 जुलाई को जिले के सभी स्कूल, आॅगनबाड़ी, छात्रावास एवं आश्रम में 05-05 मुनगे के पौधे लगाया जाएगा। इसके अलावा 11 जुलाई को विभिन्न विभागों को पौध रोपण के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं, वहां पौध रोपण किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय या क्षेत्र के रिक्त चिन्हांकित भूमि पर अभी से पौध रोपण के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य कराने की कार्रवाई प्रारम्भ कराएं तथा इसी दिन वन क्षेत्र तथा गैर वन क्षेत्र पर सब्जी व फलदार के लिए सीड रोपण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौध रोपण के लिए ऐसे परिसर का चुनाव करें, जहां फैंसिंग की व्यवस्था हो। जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों को पौधे का वितरण किया जाएगा और उन्हें पौधें को सही तरीके से सुरक्षा एवं बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके पश्चात् जब वे दो-तीन वर्ष उपरांत नवीनीकरण कराने के लिए आएंगे तो उनके द्वारा लगाए गए पौधे के बारें में जानकारी ली जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल सहित अन्य जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment