जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सूरजपुर विकासखंड के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में मंगल भवन में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जिले के प्रत्येक विकासखंड से विजेता दल सम्मिलित हुए। जिसके उद्घाटन सत्र में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी, पार्षद श्री अष्वनी सिंह, श्री संजय डोसी, श्री सुनील अग्रवाल, जिला षिक्षा अधिकारी,श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्रि, मिषन समन्वयक श्री शषिकांत सिंह एवं सभी विकासखंड के षिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में प्रारंम्भ किया गया।
इस युवा संसद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को भारतीय संसदीय संस्थाओं की कार्य पद्धति का अनुभव कराना एवं भारतीय मतदाताओं के मानस में लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ़ स्थापना के साथ-साथ परस्पर स्वास्थ्य व अनुषासित चर्चा के माध्यम से समाधान प्राप्ति के सर्वाधिक सुगम-स्वीकार्य मार्ग की महत्ता से परिचय कराने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें संसद सदन के पक्ष में 11 छात्र एवं 10 छात्राओं, सदन के विपक्ष में छात्र 09 एवं 09 छात्राओं, सदन का अध्यक्ष(स्पीकर) 01 छात्र/छात्रा, सदन सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी 02 छात्र व 02 छात्रा, मार्षल 02 छात्र, प्रभारी पुरूष षिक्षक 01 छात्रा, प्रभारी महिला षिक्षक 01 छात्रा, पत्रकार दीर्घा 02 छात्र व 01 छात्राओं ने संसदीय प्रक्रियाओं की अपनी भूमिका निर्वहन की। जिसमें सूरजपुर जिले के सभी विकासखंडों-प्रतापपुर, प्रेमनगर, ओड़गी, भैयाथान,रामानुजनगर व सूरजपुर के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 10 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का दल सम्मिलित हुआ।

आज की प्रतियोगिता में सूरजपुर विकासखंड के छात्र-छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसमें भैयाथान विकासखंड के छात्र-छात्रा द्वितीय, प्रतापपुर विकासखंड के छात्र-छात्रा तृतीय स्थान पर रहें। इसी कड़ी में विकासखंड प्रेमनगर, रामानुजनगर, ओड़गी के छात्र-छात्राओं को भी क्रमानुसार पुरूस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अषोक शर्मा प्राचार्य शा0रविषंकर त्रिपाठी महाविद्यालय भैयाथान, शंभु प्रसाद निषाद प्राचार्य शा0नवापारा हाईस्कूल सूरजपुर, लता बेक सहायक संचालक षिक्षा जिला षिक्षा कार्यालय सूरजपुर रहें तथा कार्यक्रम में प्रेमचंद सोनी, अषोक उपाध्याय, दिनेष द्विवेदी, नसीम अंसारी, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, सुरविन्द गुर्जर, भागीरथी साहु, मुन्ना सोनी, सहदेव राम रवि, गौतम शर्मा, जुगेष्वर प्रसाद, आषीष सहाय आदि का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता का समापन भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े के उपस्थिति में किया गया जिसमें उन्होंने आज की प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं की भूरी-भूरी प्रसंषा की और बताया कि ऐसे आयोजन से आने वाली पीढ़ी और अधिक जोष के साथ देष व राज्य की डोर संभालने के काबिल बनेगी।
Leave A Comment