ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्राम में क्लस्टर बनाकर मक्के बीज का करें वितरण, सभी कर्मचारियों का सही समय पर करें भूगतान - कलेक्टर श्री दीपक सोनी
TNIS सुभाष गुप्ता 

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये विभाग प्रमुखों को निर्देष

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने समस्त विभागों से कर्मचारियों के भुगतान सहित, षिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों के भुगतान की जानकारी ली और सभी विभाग के प्रमुखों को यह सुनिष्चित करने को कहा कि सभी कर्मचारियों का भुगतान माह की 05 तारीख के पूर्व किया जायें एवं इसकी रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष समय-सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। षिक्षा विभाग से जाति प्रमाण पत्र वितरण की रिपोर्ट लेते हुए लक्ष्य अनुरूप कार्य पूर्ण करने एवं शत् प्रतिषत वितरण सुनिष्चित करने को कहा। उन्होंनें नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजनांतर्गत नरवा कार्य की प्रगति जानी तथा वन विभाग एवं जल संसाधन विभाग को नरवा कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देषित किया।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि योजना की जानकारी ली एवं किसानों के मक्के के फसल का सत्यापन करने को कहा। उन्होंनें समस्त विकासखंडों में मक्के के रोपण को सुनिष्चित करने के लिए समाधान अंतर्गत आबंटित ग्राम पंचायतों में समाधान नोडलों को जाकर इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले कृषकों की सूचि तैयार करने कहा एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को अपने उपस्थिति में मक्के बीज का वितरण करने निर्देष दिये। जिससे अधिक से अधिक किसानों को मक्के का बीज वितरण कर उन्हे लाभ पहंुचाया जा सके तथा यह भी निर्देष दिये कि कोई भी किसान बीज प्राप्त करने से वंचित न रहे, इसके लिए कृषि विभाग कार्य में प्रगति लाने कहा। तारा-प्रेमनगर सड़क कार्य की जानकारी ली और कार्य प्रारम्भ कर जल्द पूर्ण करने के संबंधित विभाग को निर्देष दिये।

बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि सभी नव निर्वाचित पार्षदों के लिए शासन की योजनाओं का ओरियटंेषन प्रोग्राम किया जाना है इसके लिए शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रेजेन्टेषन बनाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अवलोकन कराने कहा जिससे पार्षदों को शासन की योजनाओं की जानकारी मिल सके व फील्ड स्तर पर योजना अनुरूप कार्य किया जा सके। उन्होंने हाट बाजार क्लिनिक के क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बाजारों में माइक व लाउडस्पीकर के माध्यम से निःषुल्क उपचार की मुनादी कराने को कहा जिससे बाजार में आये आमजनों को इस षिविर की जानकारी हो अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त कर सकें।
 
उन्होंने नरवा,गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गौठानों का नियमित निरीक्षण करने कहा तथा पषुपालन विभाग को गौठानों में पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था करने, क्रेडा विभाग को सभी गौठानों में सोलर पंप स्थापित करने के निर्देष दिये जिससे गौठानों में पानी की उचित व्यवस्था हो सके। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के नये भवन के लिए जमीन एवं स्थान चिंहाकित करने कहा जिससे सही समय पर कार्यवाही की जा सके। नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए नगरीय क्षेत्रों मे ही स्थान का चिंहाकन को कहा।

इसी तरह कलेक्टर ने आई0टी0आई0 में चल रहे प्रषिक्षण व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली एवं रोजगार अधिकारी को प्रषिक्षणार्थियों की उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। बैठक में लोक सेवा गारंटी, मुख्यमंत्री जनचैपाल, कलेक्टर जनचैपाल एवं समय-सीमा में लंबित प्रकरणों को संबंधित विभाग को त्वरित निराकरण करने के निर्देष दिये। बैठक में समस्त अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं समस्त विभागाप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook