ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्राम स्वराज उत्सव के तहत ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का प्रथम सम्मिलन हुआ सम्पन्न
सूरजपुर :  जनपद पंचायत रामानुजनगर के समस्त 74 ग्राम पंचायतों मे नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारीयों का आज दिनांक 11 फरवरी  2020 को ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मिलन हुआ सम्पन्न।
 
उल्लेखनिय है कि, जनपद पंचायत रामानुजनगर के समस्त 74 ग्राम पंचायतों मे नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारीयों को ग्राम स्वराज उत्सव के तहत ग्राम पंचायतों में ग्राम गौठान समिति के गठन,एवं प्रबंधन के संबंध में तथा एन.जी.जी.बी. के अन्तर्गत जरूरी मुद्दों पर चर्चा कर अवगत कराया गया। इसी क्रम में नषा मुक्ति अभियान के संबंध मे ग्रामवासियों को शपथ ग्रहण कराया गया यह कि- ’’मै संकल्प लेता/लेती हूँ में हर्षोल्लास रखने,तन,मन,धन को सुदृढ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नषापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथा संभव नषा पीडितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नषामुक्ति के लिए प्रेरित करूगा/करुँगी’’।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में भी नव निर्वाचित पंचायत पदाधिकारीयों को आवास निर्धारित समय-सीमा न्युन्तम 3 माह तथा अधिकतम 6 माह के भीतर पूर्ण कराने के संबंध में तथा समस्त स्वीकृति प्राप्त तथा प्रतिक्षा सूची में पात्र हितग्राहीयों को दिवाल लेखन के संबंध में अवगत कराया गया । स्वच्छ भारत मिषन  अन्तर्गत महत्वपूर्ण बिन्दुाओं पर चर्चा कर अवगत कराया गया जैसे- प्लास्टिक की थैले का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसके स्थान पर पर्यावरण को प्रदुषित न करने वाले कैरी बैग,जुट के थैले,कपडे के थैले, दोना पत्तल का उपयोग करें। गोवर्धन योजनान्तर्गत बायो गैस यंत्र निर्माण के संबंध मे ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं शौचालय का शत-प्रतिषत उपयोग करने,खुले में शौच करते पाए जाने पर दण्ड के प्रावधानों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया तथा रोकथाम हेतु उपाय बताये गए। घर पहुँच पेंषन सेवा के संबंध में भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया,समाजिक सहायक कार्यक्रम अंतर्गत संचालित सभी पेंषन योजना के हितग्राहीयों का आधार नम्बर बैंक से लिंक कराये जाने के संबंध मे बताया गया।

जिला सूरजपुर में चल रहे सुगम स्वस्थ्य सूरजपुर के संबंध मे भी ग्रामीणों से चर्चा कर अवगत कराया गया कि,उक्त येाजना के तहत जिले मे 595 स्थानीय वाहनों का अनुबंध किया गया है। जिले के सभी ग्रामों मे अनुबंधित वाहनों की सूची उपलब्ध है,अनुबंधित वाहन उसी ग्राम या नजदीकी ग्राम का है सूची पढकर सुनाया गया। अस्वस्थ्ता,प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना की स्थिति में अनुबंधित वाहन स्वामी को दूरभाष के माध्यम से सूचना देकर बुलाया जा सकता है। और उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्रताषीघ्र पहुॅचाया जाकर तत्काल़़ उपचार कराया जा सकता है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को अवगत कराया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook