नगर पंचायत प्रतापपुर एवं विश्रामपुर हेतु 02-02 ई-एजूकेटर का किया जायेगा चयन
इच्छुक अभ्यर्थी वाल्क इन इन्टरव्यू में 24 फरवरी को हो सकते है सम्मिलित
सूरजपुर : सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के द्वारा सूरजपुर जिले हेतु 02 नवीन ई-साक्षरता केन्द्र की स्थापना-संचालन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इस हेतु नगर पंचायत प्रतापपुर एवं नगर पंचायत विश्रामपुर का चयन किया गया है। कार्यक्रम के तहत् शहरी क्षेत्र के 14 से 60 वर्ष आयु समूह के लोगों को डिजिटल सााक्षरता प्रदान करने के लिए नगर पंचायत प्रतापपुर हेतु 02 ई-एजुकेटर (01 महिला अनिवार्य) एवं नगर पंचायत विश्रामपुर हेतु 02 ई-एजूकेटर (01 महिला अनिवार्य) का चयन किया जाना है।
आवेदक अपने मूल दस्तावेज एवं दस्तावेजों की 01 सेट छयाप्रति के साथ 24 फरवरी 2020 को दोपहर 12ः00 बजे से जिला पंचायत सूरजपुर के डाटा सेंटर में आयोजित वाल्क इन इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं। पद हेतु शर्तें एवं अर्हताएं आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए, आवेदक सूरजपुर जिले का मूल निवासी होना चाहिए, एजूकेटर हेतु शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं/स्नातक हो एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजीडीसीए हो अर्थात् पीएमजीडीआईएसएचए के पाठ्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर सकें, शिक्षार्थियों का चिप्स के सहयोग से मान्यता प्राप्त मूल्यांकन एजेंसी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा, तत्पश्चात् प्रति सफल शिक्षार्थी के मान से ई-एजूकेटर को पाँच सौ रूपये मानदेय प्रदान करने का प्रावधान है, एजूकेटर के चिन्हांकन में साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत् जिला/ब्लाॅक कार्यक्रम समन्यवकों अथवा काॅमन सर्विसेस के प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दिया जाएगा, प्रथम चरण में केवल एक माह का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र के 25 डिजिटल असाक्षर व्यक्तियों का बैच तैयार कर उन्हें प्रति दिन दो घण्टे ई-एजूकेटर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, कोई व्यक्ति एजूकेटर के रूप में चयन के लिए पात्र नहीं होगा यदि वह अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्धदोष किया जा चुका हो।
Leave A Comment