ब्रेकिंग न्यूज़

 जिलें के समस्त जनपदों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए संपन्न हुआ निर्वाचन

प्रशासन की कड़ी सुरक्षा एवं चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण घोषित किये गये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष

सूरजपुर : आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में जिले के समस्त जनपद पंचायत में कड़ी सुरक्षा एवं चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद के लिए निर्वाचन संपन्न हुआ।
 
जनपद पंचायत सूरजपुर में एसडीएम श्री षिव कुमार बनर्जी पीठासीन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वेद प्रकाष गुप्ता सहायक, मास्टर ट्रेनर डाॅ महेन्द्र पाण्डेय, श्री उपेन्द तिवारी पं इंस्पेक्टर सहायक, श्री शम्भु निषाद प्राचार्य नवापारा सहायक के उपस्थिति में जनपद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन संपन्न हुआ।

उल्लेखनिय है कि, अनुसूचित जनजाति मुुक्त निर्वाचित पद जनपद अध्यक्ष के लिए दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देषन पत्र जमा किया था जिसमें अभ्यर्थी श्रीमती पुष्पा सिंह पति षिवभजन एवं श्री जगलाल पिता फेकुराम मरकाम के लिए जनपद पंचायत सूरजपुर में निर्वाचन किया गया। जनपद पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में कड़ी सुरक्षा एवं चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच कुल 25 जनपद सदस्यों ने अपने-अपने प्रत्याषी के पक्ष में मतदान किया। प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3ः30 बजे तक चले इस निर्वाचन में अभ्यर्थी श्रीमती पुष्पा सिंह को 09 मत प्राप्त हुए तथा श्री जगलाल के पक्ष में 16 जनपद सदस्यों ने मतदान किया। इस प्रकार पीठासीन अधिकारी श्री षिव कुमार बनर्जी के द्वारा 16 मत से विजयी हुए श्री जगलाल को जनपद अध्यक्ष घोषित किया एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इसी प्रकार जनपद उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए केवल एक नाम निर्देषन पत्र श्री नरेन्द्र यादव पिता रामचन्द्र यादव से प्राप्त हुआ था, जिस कारण उन्हें पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्विरोध विजेता घोषित करते हुए उपाध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

इसी क्रम में जनपद पंचायत प्रेमनगर से निर्वाचित पद जनपद अध्यक्ष के लिए दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देषन पत्र जमा किया था जिसमें अभ्यर्थी श्रीमती सिंगारो बाई एवं श्रीमती हीरामनी मराबी के लिए जनपद पंचायत प्रेमनगर में निर्वाचन किया गया। कुल 12 जनपद सदस्यों ने अपने-अपने प्रत्याषी के पक्ष में मतदान किया। प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3ः30 बजे तक चले इस निर्वाचन में अभ्यर्थी श्रीमती सिंगारो बाई को 07 मत प्राप्त हुए तथा श्रीमती हीरामनी मराबी के पक्ष में 05 जनपद सदस्यों ने मतदान किया। इस प्रकार पीठासीन अधिकारी के द्वारा 07 मत से विजयी हुए श्रीमती सिंगारो बाई को जनपद अध्यक्ष घोषित किया एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इसी प्रकार जनपद उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देषन पत्र जमा किया था जिसमें अभ्यर्थी श्री तुलसी यादव एवं श्रीमती नेहा बंसल के लिए निर्वाचन किया गया। निर्वाचन में अभ्यर्थी श्री तुलसी यादव को 06 मत प्राप्त हुए तथा श्रीमती नेहा बंसल के पक्ष में 06 जनपद सदस्यों ने मतदान किया। मामला टाई होने पर 6 वर्ष की बालिका हिरावती से लाॅटरी के माध्यम से पर्ची निकाला गया जिसमें तुलसी यादव का नाम निकलने से पीठासीन अधिकारी के द्वारा उपाध्यक्ष घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

जनपद पंचायत रामानुजनगर से अध्यक्ष पद के लिए माया सिंह एवं लीलावती आर्मो से नाम निर्देषन पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें निर्वाचन में अभ्यर्थी माया सिंह को 14 मत प्राप्त हुए तथा लीलावती आर्मो के पक्ष में 10 जनपद सदस्यों ने मतदान किया। पीठासीन अधिकारी द्वारा 2 मतों से विजयी हुए माया सिंह को जनपद अध्यक्ष घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु दो अभ्यर्थी दीपक कुमार गुप्ता एवं हेमेन्द्र कुमार साहू से नाम निर्देषन पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें दोनों अभ्यर्थी के पक्ष में 12-12 मत प्राप्त हुए जिसके कारण लाटरी पद्धति से लाॅट निकालने पर दीपक कुमार गुप्ता के पक्ष में लाॅट निकलने से पीठासीन अधिकारी द्वारा विजयी हुए दीपक कुमार गुप्ता को जनपद उपाध्यक्ष घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

जनपद पंचायत भैयाथान में हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन में 22 सदस्यों में 12 मत प्राप्त करके श्रीमती सुलोचना पैकरा ने जीत दर्ज की। तथा उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती विछात्री अखिलेष प्रताप सिंह ने 22 में से 15 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।

जनपद पंचायत प्रतापपुर में हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन में 25 सदस्यों में 19 मत प्राप्त करके श्री जगतलाल आयाम ने जीत दर्ज की। तथा उपाध्यक्ष पद के लिए ज्योति संजीव श्रीवास्तव ने 25 में से 18 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।
जनपद पंचायत ओड़गी में हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन में श्री मनिहारी लाल पैकरा एवं श्री षिव बालक यादव को उपाध्यक्ष घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook