जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष परिणाम घोषित, राजकुमारी मराबी अध्यक्ष निर्वाचित एवं नरेश राजवाड़े निर्विरोध चुने गये उपाध्यक्ष
प्रशासन की कड़ी सुरक्षा एवं चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण घोषित किये गये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
सूरजपुर : आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा एवं चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद के लिए निर्वाचन संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी, सहायक पीठसीन अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, सहायक पीठासीन अधिकारी एसडीएम सूरजपुर श्री षिवकुमार बनर्जी, मास्टर ट्रेनर श्री पी0सी0 सोनी एवं डाॅ0 महेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों का नामनिर्देषन पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें श्रीमती राजकुमारी मराबी जिसके प्रस्तावक बने श्रीमती उषा सिंह एवं श्रीमती दुर्गा संतोषी सारथी, दूसरा अभ्यर्थी श्री लवकेष रामसेवक पैकरा जिसके प्रस्तावक अजय श्याम एवं लक्ष्मी राजवाडे थे।


ज्ञात हो कि सूरजपुर जिले में जिला पंचायत के 15 नव निर्वाचित सदस्य है जिसमें सभी सदस्यो ने अपने-अपने अध्यक्ष प्रत्याषी के पक्ष में मतदान किया। जिसमें श्रीमती राजकुमारी मराबी 09 मत पाकर अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुई एवं उसके प्रतिद्वंद्वी श्री लवकेष रामसेवक पैकरा को 06 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामनिर्देषन पत्र प्राप्त हुए जिसमें श्री नरेष राजवाडे़ एवं श्री अजय श्याम ने उपाध्यक्ष पद हेतु आवेदन किया था तथा अजय श्याम ने नाम वापिस लेने पर नरेष राजवाडे़ निर्विरोध उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा विजयी हुए श्रीमती राजकुमारी मराबी को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं श्री नरेष राजवाडे़ को उपाध्यक्ष घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
Leave A Comment