ब्रेकिंग न्यूज़

 आज कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित किया जायेगा आपदा प्रबंधन प्रषिक्षण
उड़ीसा से आई एनडीआरएफ की टीम के द्वारा दिया जा रहा प्रषिक्षण

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में जिले में स्कूलों के माध्यम से बच्चों के साथ षिक्षकों एवं अन्य को भी विपरित परिस्थितियों आपदा (डिजास्टर), आगजनी, सर्पदंष से बचाव के तरीके व प्राथमिक उपचार की विधियों को सिखाकर जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान को कटक एनडीआरएफ टीम द्वारा 03 फरवरी 2020 से जिले के स्कूलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत् आयोजन कर अपातकालीन स्थितियों में खुद को और अपने साथ के लोगों को सुरक्षित कैसे रख सकते है और इन स्थितियों में कौन-कौन सी सामान्य गतिविधियों से बचा जा सकता है इनसे संबंधित जानकारियों का प्रषिक्षण देते हुए बचाव के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

  एनडीआरएफ कटक उड़ीसा की टीम के सदस्य उपनिरीक्षक राजीव कुमार, राजपाल गुर्जर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल लटोरी, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर, कन्या हा0 सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर, हाईस्कूल नवापारा सूरजपुर, हायर सेकेण्डरी सकूल गिरवरगंज, हायर सेकेण्डरी स्कूल बसदेई, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बिश्रामपुर, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बिश्रामपुर, हायर सेकेण्डरी स्कूल जयनगर, हायर सेकेण्डरी स्कूल जयनगर आ.ज.क.जा, हायर सेकेण्डरी स्कूल केतका, कुल 11 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, षिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को अवगत कराने के साथ-साथ प्राथमिक उपचार के प्रक्रियाओं के संबंध में बताया गया है। कटक उड़ीसा की टीम ने बताया कि ऐसे प्रोग्राम चलाने से छोटे व बड़ों में काफी जागरूकता आई है, और यह जागरूकता ही विपरित परिस्थियों में डरने के जगह खुद का बचाव करने तथा दुसरों की भी मदद करने में कारगार साबित होती है। इसी संबंध में कलेक्टर श्री सोनी के निर्देष पर आज 15 फरवरी 2020 को हाई स्कूल कन्या षिक्षा परिसर सूरजपुर में एनडीआरएफ टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook