आम, लीची फलबहार की नीलामी सूचना
सूरजपुर : सहायक संचालक उद्यान से प्राप्त जानकारी अनुसार सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि सहायक संचालक उद्यान जिला-सूरजपुर के अधीन 06 रोपणीयों में आम, लीची फलबहार की नीलामी किया जाना है। आम एवं लीची फलबहार के पूर्व मोंहरबंद लिफाफा के लिए बोली लगाने हेतु इच्छुक व्यवसायी विकासखण्ड सूरजपुर रोपणी शा.उ.रो.दतिमा नीलामी की तिथी 17 फरवरी 2020 आम,लीची, विकासखण्ड प्रतापपुर रोपणी शा.उ.रो.खोरमा नीलामी की तिथी 17 फरवरी 2020 आम,लीची, विकासखण्ड रामानुजनगर रोपणी शा.उ.रो.शिवपुर नीलामी की तिथी 18 फरवरी 2020 आम,लीची, विकासखण्ड भैयाथान रोपणी शा.उ.रो.सोनपुर शिद्व नीलामी की तिथी 18 फरवरी 2020 आम, विकासखण्ड प्रेमनगर रोपणी शा.उ.रो. पार्वतीपुर नीलामी की तिथी 19 फरवरी 2020 आम,लीची, विकासखण्ड प्रेमनगर रोपणी शा.उ.रो.ब्रम्हपुर नीलामी की तिथी 19 फरवरी 2020 आम, लीची का निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर वर्णित शर्तो के अधीन मोंहरबंद लिफाफा जमा कर सकते है। नीलामी की न्यूनतम बोली संबंधित उद्यान अधीक्षक के फलबहार प्रतिवेदन के आधार पर तय की गयी है।
Leave A Comment