ब्रेकिंग न्यूज़

 मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का किया जा रहा सतत् संचालन
अबतक योजना से जिले के 11888 मरीजों को मिल रहा लाभ
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन जिले के दूरस्त अंचल में स्थित हाट बाजार में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्षन में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत जिले में प्रत्येक हाट बाजारों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं उनकी टीम के द्वारा बाजारों में आये हुए बीमार व्यक्तियों का ईलाज एवं जांच कुषलतापूर्वक किया जा रहा है इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के आमजन बाजारों में अपने विभिन्न समस्याओं जैसे बी0पी0, सुगर, पीलिया, मलेरिया बुखार, एनिमिया, आंखों की समस्या एवं गंभीर बिमारी का निःषुल्क ईलाज के लिए संबंधित अस्पतालों में जांच हेतु रेफर किया जाता है।
 
उल्लेखनीय है कि जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से उन्हें तत्काल बाजार में ही दवाई एवं जांच की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है। मरीजों को अपने कार्य के साथ अपना ईलाज कराने में सुविधा प्राप्त हो रही है। जिला सूरजपुर में 110 कुल हाट बाजार की संख्या है। इन हाट बाजारों में माह जनवरी में 381 हाट बाजारों में हाट बाजार क्लिनिक योजना लगाई गयी जिसमें मलेरिया के 692 मरीजों की जांच, एनिमिया 145, रक्तचाप 685, मधुमेह 185 तथा डायरिया के 50 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचारित किया गया। माह जनवरी में अन्य मरीज 10131 तथा कुल मरीज 11888 का शिविर में ईलाज किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook