भण्डारण कक्ष में रखा गया हाइब्रिड मक्का बीज
मक्का बीज को जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में शिविर लगाकर किया जाएगा वितरण
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में आज जिला मुख्यालय के कृषि विभाग में ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6930 में चालान के अनुसार 20 टन (200 क्विंटल) बीज निगम अंबिकापुर के माध्यम से सूरजपुर के जिला मुख्यालय के कृषि विभाग में आज पहुंच गया है। जिसे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता, कृषि विभाग के उपसंचालक दिनेश चंद्र कोसले, सहायक संचालक डीके मालवीय, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम.पी. शाक्यवार एवं तहसील प्रतिनिधि की उपस्थिति में हाइब्रिड मक्का बीज को भंडार कक्ष में रखा गया है।
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि मक्का बीज का वितरण विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में योजनाबद्ध तरीके से शिविर लगाकर कृषकों को वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिले के कृषकों को मक्का फसल के उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ावा देकर जीवन स्तर को सबल बनाना है। कृषकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए बड़े स्तर पर सभी विकासखंडों में योजनाबद्ध तरीके से हाइब्रिड मक्का बीज का वितरण किया जाएगा।
Leave A Comment