कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा में वैज्ञानिक सलाहकार बैठक आयोजित
बेमेतरा 22 जुलाई 2020ः-कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा में वैज्ञानिक सलाहकार बैठक आयोेजित किया गया। इस बैठक की समीक्षा निर्देशक विस्तार सेवाएं, रायपुर द्वारा की गई। इस बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने अपने जिले में किये गये कार्यो का विवरण दिया तथा अगले वर्ष किये जाने वाले प्रस्तावित कार्याे की विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का आयोजन आॅनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संचालित किया गया, जिसमंे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के अधिष्ठाता डाॅ. के.पी. वर्मा, सहायक प्राध्यापक डाॅ. टी.डी. साहू, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.डी. जटवार, उद्यानिकी विभाग के उद्यान विकास अधिकारी श्री बी.डी. जरशीश्वर, श्री के.एल. गुप्ता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के विषय वस्तु विशेषज्ञ डाॅ. चेतना बंजारे, इंजी. जितेन्द्र जोशी, श्री तोषण ठाकुर, डाॅ. वेधिका साहू एवं डाॅ. प्रज्ञा पाण्डेय उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मंे कृषक श्री मोहित साहू ग्राम पड़कीडीह, श्री सुशील कुमार बघेल, ग्राम झाल, श्रीमती फुलबाई, श्रीमती गुलापा, श्रीमती देवकुमारी, श्री चितरेन सेन, श्री जग्गु साहू, ग्राम बिलई से उपस्थित हुए। वैज्ञानिक सलाहकार बैठक का सफल आयोजन हुआ, जिसके माध्यम से कृषकों को नई तकनीकों से अवगत कराया गया एवं उनकी समस्याओं का निवारण किया गया।
Leave A Comment