राज्य शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक आमजन हों लाभांवित, योजनाबद्ध करें कार्य - कलेक्टर श्री दीपक सोनी
सूरजपुर 18 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नजूल पट्टा वितरण की जानकारी ली एवं राज्य शासन के कार्यो में सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक लोगो को लाभ देने के निर्देष दिये। उन्होंने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी को नगर व क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त गिरदावरी की आॅनलाईन की जा रही एंट्री के संबंध में जानकारी लेते हुए एंट्री एवं आवष्यक सुधार कार्य कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देष दिया साथ ही तहसीलदारों को सीमांकन, बंटवारा, विवादित प्रकरण व अन्य लंबित प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देष के साथ दुरूस्त होकर कार्य करने को कहा। उन्होंने किसान समृद्धि योजना में पीएम कृषकों का चिहांकन सही रूप से करने एवं अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुॅचे इस उद्देष्य से कार्य करने को कहा तथा कार्य में शीघ्र प्रगति लाने निर्देष दिये।
कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण में प्रगति लाने को कहा एवं जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों के वापस होने के कारण की जानकारी लेते हुए संबंधित लोक सेवा केन्द्र को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देष दिये। उन्होनें समस्त अधिकारियों को आम नागरिकों के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा और नागरिकों के हितों की सुरक्षा का दायित्व जिला प्रषासन को बताया इस हेतु कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त जनचैपाल व समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए समस्त प्रकरणों को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होनें समाधान सूरजपुर की बैठक में विभाग के अधिकारियों को दिये गये निर्देषों की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग को ग्राम पंचायत डुमरिया मंे ट्रासंफार्मर लगाने एवं बिजली तारे जो अन्यत्र झुले हुए हैं उन्हें दुरूस्त करने तथा राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर में भवन गेट के पास लगे हुए पोल को दुरी पर लगाने को कहा जिससे भवन की गरिमा और सुदंरता बनी रहे।
कलेक्टर ने शासन की फ्लैगषिप योजना जैस सुपोषण, नजुल पट्टा वितरण, एन.जी.जी.बी., हाट बाजार क्लिनिक योजना, घर पहुॅच पेंषन योजना व अन्य योजना में जिले के कार्यो की प्रगति व निरंतरता की जानकारी लेते हुए आवष्वक दिषा निर्देष दिये व कार्यो को दुरूस्त होकर करने को कहा। इसके अतिरिक्त विभागिय विभिन्न कार्यो की जानकारी लेते हुए आवष्यक निर्देष देते हुए समीक्षा की गई। नगर में साफ-सफाई के विषेष ध्यान देने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष दिये, पेय जल के लिये लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को निर्देषित किया, विभिन्न कार्य जो जिले में संचालित किये जा रहे हैं जैसे-केनापारा मछली पालन, लघु उद्योगों का संचालन, सूरजपुर ट्रायबल मार्ट एवं अन्य कार्यो की समीक्षा भी बैठक के दौरान की गई।
बैठक में समस्त अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं समस्त विभागाप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment