ब्रेकिंग न्यूज़

संस्थाओं में मनाया गया ‘‘प्यारी बिटिया दिवस’’

 29 फरवरी तक चलाया जायेगा गैर संचारी रोकथाम पखवाड़ा

 
सूरजपुर 18 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में आज 18 फरवरी 2020 जिला सूरजपुर के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में गैर संचारी पखवाड़ा ‘‘प्यारी बिटिया दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर जरही, बोझा व सोनगरा मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया एंव विद्यालयीन बच्चों के बिच प्रतियोगिता आयोजित कर मासिक धर्म के समय क्या-क्या सावधानी बरतरी चाहिए बताया गया।। एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल ने लोगो एवं विद्यार्थियों को गैर संचारी रोगोें के बारे में में जानकारी दी एवं बताया कि गैर संचारी पखवाड़ा 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया जा रहा है। जिसमें बी0पी0, शगुर व कैंसर का स्क्रींनिग किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्था प्रभारी श्री कमलेष सोनी, मो0 मुस्ताक हसन अंसारी, मीना राजवाड़े एंव खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक प्रतापपुर श्री सतीष श्रीवास्तव के साथ समस्त कर्मचारी का विषेष योगदान रहा।
समाचार क्रमांक 1808/अजित/2020 फोटो 05
 
 
 
 
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook