ब्रेकिंग न्यूज़

 सफलता कहानी : माहवारी स्वच्छता प्रबंधन द्वारा गांव-गांव में चलाया जा रहा है  जागरुकता अभियान

ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा छात्रावास एवं आश्रमों में पंहुचाया जा रहा सेनेटरी पैड

सूरजपुर  : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की निर्देषन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में महिला स्वयं सहायता समूह को स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के सहयोग से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु सूरजपुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन की 10 ग्राम संगठन (महिला समूह) को 1-1 लाख रुपये की राषि का चेक विष्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई 2019 को कम लागत के गुणवत्ता युक्त बायोडिग्रेबल सेनेटरी नेपकीन खरीदने के लिये प्रदाय किया गया है। सेनेटरी नेपकिन को आस-पास की ग्राम पंचायतों की महिलाओं एवं किषोरी बालिकाओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु एस.एच.जी. के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है।

अभी तक वर्तमान में जिले की 10 ग्राम संगठनांे द्वारा 24000 पैकेट सेनेटरी पैड क्रय कर गांव की लगभग 7500 महिलाओ एवं आदिवासी कन्या छात्रावास/आश्रम की लगभग 2190 किषोरी बालिकाओं को कम लागत में आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया गया है। जिसमें ग्राम संगठन की महिलाओं को 96000/-रुपये का लाभ हुआ है। इन सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल से हर महिलाएं व किषोरी बालिकाएं स्वच्छ, सुरिक्षत व सभी बिमारियों से मुक्त हो रही है, साथ ही महिलाओं एवं किषोरियों को उनके स्वच्छता को लेकर जागरुक करने एवं 100 प्रतिषत् बायोडिग्रेबल व इकोफ्रेडली सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने एवं सुरक्षित निपटान हेतु ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

ग्राम संगठन की महिलाओं को इससे एक व्यवसाय मिला है जिससे कि ये संगठन एवं स्व-सहायता समूह आर्थिक सषक्तिकरण की ओर बढ़ रहे है। इनसे प्रेरित होकर अन्य समूह (जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका, चुनगड़ी एवं गंगौटी की महिला स्व-सहा. समूह) अपने स्वयं की लागत से सेनेटरी पैड क्रय कर ग्रामीण क्षेत्रों में विक्रय कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। ग्राम संगठन एवं एस.एच.जी. की महिलाओं का कहना है कि सुरक्षित नेपकिन के उपयोग से सक्रमण, गर्भाषय कैंसर व प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी आई है एवं किषोरी बालिकाओं की स्कूल में उपस्थिति बढ़ रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook