2020-21 में पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक
जिले के पात्र व्यक्ति कर सकते है नामांकन
महासमुंद: गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान किए जाने वाले पद्म पुरस्कार हेतु वर्ष 2020-21 के लिए जिले के पात्र व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किया जा रहा है। वर्ष 2020-21 में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करने के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य, पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 30 जुलाई तक संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा मंगाई गई है। पद्म पुरस्कार अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। इस पुरस्कार में ‘‘उत्कृष्ट कार्य’’ को मान्यता प्रदान की जाती है और इसे सभी क्षेत्रों, विषयों जैसे कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरी, सार्वजनिक मामलों नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी जाति, व्यवसाय, धर्म या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के पात्र है।
इन पुरस्कारों से संबंधित विधान और नियमावली भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्चंकउंूंतकेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन केवल आॅनलाईन पोर्टल पर ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन में अनुशंसित व्यक्ति की उससे संबंधित क्षेत्र, विषय में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए विवराणात्मक रूप में प्रशस्ति पत्र सहित उपर्युक्त पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में उल्लिखित सभी प्रासंगिक जानकारी दी जानी चाहिए। आॅनलाइन नामांकन करने की क्रमवार प्रक्रिया उपर्युक्त वेबसाइट ूूूण्चंकउंूंतकेण्हवअण्पद पर दी गई है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले नामांकन पर विचार नहीं किए जाएंगे। आॅनलाइन नामांकन पश्चात् जिले के कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुन्द में नामांकन पत्र की छायाप्रति जमा करना आवश्यक है। नामांकन की प्रक्रिया एवं पद्म पुरस्कार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुन्द में भी कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment