ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस का किया गया आयोजन, श्री खेलसाय सिंह की उपस्थिति में कृषकों को हाईब्रिड मक्का बीज का किया गया वितरण
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में मक्के की फसल को बढ़ाने जिले में विभिन्न प्रयास जारी हैं इसी क्रम में आज सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह एवं जिला पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में कृषकों को हाईब्रिड मक्का बीज का वितरण किया गया।

बतातें चलें कि कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को शत् प्रतिषत चिहांकित कृषकों को बीज वितरण करने के निर्देष दिये हैं तथा यह कार्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने के निर्देष दिये हैं जिससे पारदर्षिता बनी रहें। इसी तारतम्य में आज 19 फरवरी 2020 को कृषि विभाग के द्वारा जिले के विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम बद्रिकाश्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं प्रेमनगर क्षेत्र विधायक श्री खेलसाय के हाथों मक्का क्षेत्र विस्तार के अंतर्गत कलस्टर बद्रिकाश्रम में 20 कृषकों को 4-4 किलोग्राम हायब्रिड बीज का वितरण किया गया। इसके साथ ही 152 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विज्ञानिक डाॅ0 रविन्द्र तिग्गा उपस्थित रहकर मृदा स्वास्थ्य पर विषेष व्याख्यान दिया गया तथा कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि के द्वारा कृषि विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान श्री खेलसाय सिंह ने कृषकों का मार्गदर्षन करते हुए बताया कि कृषकों के उन्नति एवं विकास के कार्य निरंतर गतिमान हैं मृदा से संबंधित जानकारी व प्रषासन के सहयोग से अच्छी खेती और कम लागत में अच्छा उत्पादन कर सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा कृषकों को मृदा परीक्षण का महत्व एवं अनुषासित उर्वरक उपयोग की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाडे़, सदस्य शषि सिंह, उप संचालक कृषि श्री दिनेष चन्द्र कौषले, जनपद पंचायत के सीईओं श्री भानु प्रताप चुरेन्द्र, एसएपीओ खिलती सिंह कुषवाहा, जी.आर.पाण्डेय मिट्टी परीक्षण अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook