ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा:  बेवरा मे मोहल्ला स्कूल के अंर्तगत पढ़ाई
बेमेतरा: -विकास खण्ड नवागढ के ग्राम बेंवरा में शास. प्राथमिक शाला व पूर्व माध्य. शाला बेंवरा संकुल केंद्र खेड़ा विकास खंड नवागढ़ के बच्चों के लिए मोहल्ला स्कूल प्रारम्भ किया गया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक कमोद ठाकुर ने बताया कि मोहल्ला स्कूल के अंतर्गत ग्राम बेंवरा में 15 केंद्र बनाए गए हैं जिसमे ग्राम के ही पढ़े लिखे युवक व युवतियां अपने आसपास के कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक के बच्चों को एक एक घंटे निशुल्क अध्यापन कार्य करने की सहयोग देने की मंशा जाहिर की हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook