बसदेई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन
सूरजपुर : शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बसदेई का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष सात दिवसीय शिविर माध्यमिक व प्राथमिक शाला भवन नेवरा में रखा गया है जिसका इस वर्ष का थीम नरवा गरवा घुरवा बारी पर आधारित है छत्तीसगढ़ शासन का यह मुख्य उद्देश्य को पूरा करने हेतु यह विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास व सर्वांगीण विकास का है के साथ-साथ समाज में अनंत कुरीतियों को दूर करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण है जिसको पूरा करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बसदेई संकल्पित है इसी तारतम्य में यह शिविर 18 से 24 फरवरी 2020 तक रखा गया है जिसके माध्यम से नरवा गरवा घुरवा बारी का संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा निषेध ,टोनी प्रताड़ना ,बाल संरक्षण, महिला संरक्षण व विभिन्न विषयों को लेकर के यह विशेष शिविर का आयोजन रखा गया है.
जिसमें पूरे दिन भर दिनचर्या के दौरान प्रमुख स्थानों पर परियोजना कार्य भी संपन्न होता है शिविर के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक रनसाय टेकाम, सद्दाम हुसैन व स्वयंसेवक में प्रमुख रूप से डोलेश्वर राजवाड़े, कुनाल राजवाड़े ,अश्वनी राजवाड़े, टिलेश्वर यादव ,टिकेश्वर देवांगन, शत्रुघ्न तिवारी , दुबेश यादव, प्रमोद राजवाडे ,रामा सिंह, रामलाल ,वीरेंद्र राजवाड़े ,लल्लन देवांगन ,अशोक सिंह, आशीष राजवाड़े, कृष्णा केसरवानी ,देवेंद्र राजवाड़े ,सनी राजवाड़े , नरेंद्र राजवाड़े, उदय राजवाड़े, भागवत राजवाड़े, के साथ सभी स्वयंसेवक उद्देश्य प्राप्ति हेतु संकल्पित हैं।
Leave A Comment