ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : राखी के दिन मास्क का वितरण
बेमेतरा : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा कल सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवागढ़ के साथ राजीव गांधी चैक नवागढ़ मे रक्षाबंधन के दिन राहगीरों को मास्क बांटा गया। और भाईयों को राखी वितरित की गई।
 
उनके द्वारा यह संदेश दिया गया कि रक्षाबंधन के इस भाई-बहन के महत्वपूर्ण त्यौहार मे भी कोरोना के खतरे को नही भुलना है। मास्क बांटने के साथ ही राखी भी बांटकर आमजनों को यह संदेश दिया गया है। कि रक्षाबंधन का त्यौहार सुख शांति और अमन चैन से हसी खुशी मनाये परंतु सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सेनेटाईजर इत्यादि एहतियात बरतें और अपने घरों से कम से कम जरुरी काम होने पर ही निकलें।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook