बागबाहरा में 37 गौठान समिति का गठन
महासमुंद: सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत बागबाहरा में 37 गौठान समिति का गठन किया गया है। बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि समिति के सदस्यों का अनुमोदन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया है। इसमें प्रत्येक समिति में अध्यक्ष के साथ- साथ, सक्रिय युवा प्रतिनिधि महिला एवं पुरूष, चरवाहा, पंच, किसान,एस एच जी के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

शासन का महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन भी इसी समिति द्वारा किया जाना है। इस योजना में गौवंश गोबर खरीदी और प्रसंस्करण उपरांत उसका जैविक खाद के रूप बिक्री की जानी है। इनका प्रमुख कार्य वार्षिक कार्ययोजना बनाना, गौठान में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करना, मूलभूत सुविधाओं और कक्ष व्यवस्था रहेगी। साथ मे विभिन्न विभागों के कार्यो, प्रबंधन, कृषि पशुधन संवर्धन, मवेशियों के उपचार, दवाईयां, चारे की व्यवस्था करना रहेगा। उत्पाद एवं सेवाओं के विपणन, कौशल विकास, नवाचार और जन सहभागिता को बढ़ावा देने का कार्य भी इसी समिति द्वारा की जाएगी।
इस समिति में पदेन रूप से सरपंच, सचिव व पशु चिकित्सक सदस्य होंगे। गौठान का रखरखाव, धनराशि का उपयोग और समय- समय पर सूचना सम्प्रेषण इसी समिति द्वारा किया जाएगा।
Leave A Comment