बेमेतरा: बेमेतरा जिले में 1139 पंजीकृत किसानों से 1 लाख 32 हजार किलो से अधिक की गोबर खरीदी
मुख्यमंत्री की गौधन न्याय योजना ने किया कमाल, गोबर विक्रेता हुए मालामाल
बेमेतरा: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की गौधन न्याय योजना ने कमाल कर दिया है। पहली बार इस योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेताओं को गोबर के लाखों रूपये मिलेंगें। 20 जुलाई से लेकर अबतक जिले के स्वीकृत 66 गौठानों में 1139 पंजीकृत किसानों से 2 रूपये प्रति किलो की दर से 1 लाख 32 हजार 584 किलो गोबर की खरीदी कर ली गई है। याने की कुल 2 लाख 65 हजार रूपये की गोबर खरीदी गौठान में समितियों के द्वारा की गई है। जिसका सीधा भुगतान 5 अगस्त 2020 को पंजीकृत किसानों के बैंक खातें में कर दी गई है। जिसके लिए जिला पंचायत ने गौठान समितियों को राशि जारी कर दी गई है। वहीं भूपेश सरकार द्वारा गौधन न्याय योजना के जरिये की जा रही गोबर खरीदी से ग्रामीण अंचलों में गोबर विक्रेताओं में बेहद ही खुशी है।
गौधन न्याय योजना से महिलाएं ज्यादा उत्साहित: रीता यादव
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 66 गौठानों में गौधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें ग्रामीण महिलाएं गोबर बेचकर काफी उत्साहित नजर आ रही है क्योंकि गोबर उनके लिए इतनी उपयोगी नहीं हो पा रही थी, परंतु आज उसी गोबर का उन्हे पर्याप्त मात्रा में राशि मिल रही है।
Leave A Comment