बेमेतरा : परियोजना नवागढ़ के अंतर्गत आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना नवागढ़ मे 32 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसकी अंतिम 25 अगस्त निर्धारित की गई है।
इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 23 पद एवं सहायिका के 40 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार बदनारा आं.बा.केन्द्र क्र.3 सतनामीपारा, नेवसा आं.बा.केन्द्र क्र.2 डिलवापारा, बघुली, खैरी केंवटपारा, कुंआ आं.बा.केन्द्र क्र.2 साहूपारा, हाथाडांडू आं.बा.केन्द्र क्र.2 दुर्गा चैक, भदराली आं.बा.केन्द्र क्र. 2 सतनामीपारा, कटई आं.बा.केन्द्र क्र.3 वर्मापारा, रनबोड़ आं.बा.केन्द्र क्र.3 टीपूपारा, घोघरा आं.बा.केन्द्र क्र.3, बरबसपुर आं.बा.केन्द्र क्र.2 निषादपारा, कामता आं.बा.केन्द्र क्र. 2 आबादीपारा, खटई आं.बा.केन्द्र क्र.2 गौरियापारा, जैतपुरी आं.बा.केन्द्र क्र. 2 लोधीपारा, अंधियारखोर आं.बा.केन्द्र क्र. 2 गुरुघासीदासपारा, मुडपार आं.बा.केन्द्र क्र.2 बीचपारा, बेलटूकरी आं.बा.केन्द्र क्र.2 सतनामीपारा, पेन्ड्री आं.बा.केन्द्र क्र.3 यज्ञपारा, खाम्ही, नवागांव, संबलपुर आं.बा.केन्द्र क्र.1, झाल आं.बा.केन्द्र क्र.2, लालबंद मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के बदनारा1, बदनारा3 सतनामीपारा, चमारी, नेवसा2 डिलवापारा, ख्ैारी1, ख्ैारी2 केंवटपारा, छेरकापुर, कुंआ2 साहूपारा, हाथाडांडू2 दुर्गा चैक, , नवागांव, भदराली2 सतनामीपारा, कटई1, कटई3 वर्मापारा, गाड़ामोर2, खपरी, धरमपुरा, रनबोड़3 टीपूपारा, घोघरा3, बरबसपुर2 निषादपारा, कामता2 आबादीपारा, खटई2 गौरियापारा, जैतपुरी2 लोधीपारा, अंधियारखोर2 गुरुघासीदासपारा, मुडपार2 बीचपारा, बेलटूकरी2 सतनामीपारा, टिंगाली जेवरा, पेन्ड्री3 यज्ञपारा, रिसामली, लालपुर, समेसर, छीतापार, गोपालपुर, भालूपान, भदौरा, संबलपुर1, अंधियारखोर1, झाल4, मुरकुटा, लालबंद, नगरपंचायत नवागढ़ पंजाबीपारा मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक से जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनुसुचित जाति एवं जनजाति हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे शपथ पत्र देना होगा कि छः महिने मे स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तूत करेगा अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार अनुसुचित जाती व अनुसुचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यकता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर एवं अजा/अजजा विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम मे 8वीं तक अध्ययन करने पर अतिरिक्त अंक पर दिये जावेंगे।सेवा की अधिकत आयु 62 वर्ष की होगी। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 25 अगस्त 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।
Leave A Comment