ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा मे विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा : जिला बेमेतरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत MO- Ayush, Laboratory Technician, Staff Nurse, Jr. Secretarial Assistant, Programme Assiatant PHN, Sr. Nursing Officer, Social worker, instructor for hearing impared children, STS के संविदा पदों पर भर्ती का आयोजन 25 अगस्त  से दिनंाक 28 अगस्त 2020 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ0ग0) में किया गया है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों स्वयं निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। स्पीड पोस्ट, साधारण पोस्ट या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते, आवेदन का प्रारूप एवं संविदा भर्ती की तिथि की विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में देखी जा सकती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook