कलेक्टर की अध्यक्षता में जल उपयोगिता समिति की बैठक
कलेक्टर श्री गोयल ने जलाशयों में जल भराव और सिंचाई की समीक्षा की

महासंमुद: कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई। कलेक्टर श्री गोयल ने जिले के जलाशयों में जल भराव और सिंचाई की समीक्षा की। कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री जे.के. चन्द्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक वृहद परियोजना कोडार जलाशय, एक मध्यम परियोजना केशवा नाला जलाशय तथा एवं अन्तर्राज्यीय परियोजना अपर जोंक परियोजना (नहर प्रणाली) है। इसके अलावा संभाग अन्तर्गत 123 लघु सिंचाई परियोजनाएं तथा व्ययपवर्तन योजनाएं निर्मित है। बैठक में जलसंसाधन महासमुंद सहित बसना, बागबाहरा, और पिथौरा के एसडीओ, कृषि अधिकारी सहित विधायक प्रतिनिधि श्री अरूण चन्द्राकर और श्री मदुनाथ पाण्डे मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कर्तिकेया गोयल को अब तक जल भराव की जानकारी देते हुए बताया गया कि कोडार जलाशय बांध में अब तक 79 मि.घ.मी जल भराव हुआ है। कृषकों की मांग आनेे पर रोपाई एवं बियासी कार्य हेतु जल प्रदाय किया जा रहा है। इसे अब तक 10.84 मि.घ.मी पानी के उपयोग से लगभग 6063 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रथम सिचंाई किया जा चुका है। वही केशवा नाला जलाशय की जल भराव क्षमता 17.85 मि.घ.मी. है। इसमें 25 जुलाई की स्थिति में 9.04 मि.घन मी जल भराव हुअ है। इससे भी किसानों को खरीफ फसल के लिए पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा जिले के लघु जलाशयों आदि में जल भराव की स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में किसानों को कोडार, केशवा नाला के अलावा अन्य जलाशयों से किसानों के खेतो का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि कैनाल की साफ-सफाई काडानाली आदि के काम की आश्यकता हो तो मनरेगा के तहत राशि नियमानुसार उपलब्ध करायी जा सकती है। इसके लिए प्रस्ताव दें।
Leave A Comment