कलेक्टर ने ली स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए बैठक
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा। इसमें विशेष तौर पर सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा इसके लिए राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग में समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सामारोह में भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन एवं उपाय सुनिश्चित किए जाए। स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह प्रातः 09ः00 बजे शुरू होंगे। कार्यक्रम मिनी स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र सिंह नायक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी होगा। बाद में पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को माॅस्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं हांेगी। इसको देखते हुए जिले के अन्य कार्यलयों में ध्वजारोहण प्रातः 08ः00 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाए ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में उपस्थित हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को रात्रि में जिले के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के स्मारकों में रोशनी करने को कहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय झण्डों पर प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का निर्धारण जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
Leave A Comment