बेमेतरा: सफाई कामगार वर्ग अंतर्गत-स्कीम अप टू योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा वर्ष 2020-21 कि लिए राष्ट्रीय निगम की योजना के अंतर्गत जिले के सफाई कामगार वर्ग के इच्छुक युवक एवं युवतियों से 20 अगस्त तक आवेदन मंगाये गये हैं। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण के लिए युवक-युवतियों की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सफाई कामगार वर्ग मे नाम हो पात्रता रखने वाले कार्यालयीन समय मे संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 82 कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मे आवेदन फार्म प्रप्त एवं जमा कर सकते है। उन्होने बताया कि सफाई कामगार वर्ग अंतर्गत स्कीम अप टू योजना (ई.ला.01 लाख) के लिए आवंदन आमंत्रित किया जा सकता है।
Leave A Comment