बेमेतरा : 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त शनिवार को बेमेतरा जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आबकारी अमले को उक्त शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा तस्करी पर रोक हेतु इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने और बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंधित के आदेश दिए है। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने के साथ-साथ उन्हें जप्त करने की दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Leave A Comment