राष्ट्रीय योजना ईकाई के सात दिवसीय शिविर में ग्राम पीढ़ा में आयोजित किया जा रहे विभिन्न कार्यक्रम
संगोष्ठी के साथ साफ-सफाई कर स्वयं सेवक दे रहे व्यक्तित्व विकास का संदेष
सूरजपुर : संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय योजना इकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का विशेष 7 दिवसीय ग्रामीण षिविर ग्राम पंचायत पीढ़ा में 18 फरवरी 2020 से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के निरिक्षण के लिए सरगुजा विश्व विद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ.अनिल कुमार सिन्हा व इंदिरा गांधी पुरुस्कार से सम्मानीत राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक श्री अजय कुमार गुप्ता का आज षिविर में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने उदबोधन करते हुए बताया कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ विशेष गुण छुपे रहते हैं उसे आप पहचानकर उन उर्जा को बाहर निकालकर अपने भविष्य व देश के निर्माण में लगायें। उन्होंने एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों को समाज के कमजोर वर्गो के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत समाज सेवा व व्यक्त्तिव विकास के साथ-साथ टीम में रहकर अनुशासित ढंग से जीवन जीने की कला सिखाती है। दुरस्थ अंचल बिहारपुर जैसे क्षेत्र का रहने वाले स्वयं सेवक श्री अजय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में अपनी मेहनत व लगन से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार तक का सफर से छात्रो को अवगत कराया।

इस षिविर में अभी तक किये गये कार्यो के अन्तर्गत ग्राम के देवालय सभी पारा-मोहल्ला के मुख्य मार्ग, शिवमंदिर हैण्डपम्पों के आस-पास सोखता गड्ढा बनाना, नालीयों की सफाई, आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस-पास की सफाई, ग्राम संपर्क अभियान, रैली का आयोजन आदि प्रमुख रुप से शामिल है। शिविर दिनचर्यानुसार प्रतिदिवस प्रातः पी.टी., परेड, योग अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोेजित कि जाती है। बौधिक परिचर्चा सत्र में डाॅ.संध्या जायसवाल ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी छात्रों व ग्रामवासीयों को दी उन्होने रोगो से बचने के उपाय व्यापम के फायदे, नशा से नुकसान आदि के बारे में विस्तार से बताया।
जिला गायत्री परिवार सूरजपुर के द्वारा शिविर में नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, बड़ो का आदर संबंधित टेली फिल्म का प्रदर्शन व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गांव के अमन-चैन हेतु दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक आदि की भी प्रस्तुति कि जाती है। शिविर में किये जाने वाले कार्यों से ग्रामवासी व स्वयं सेवक उत्साहित है। शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री ओमप्रकाश राजवाड़े व संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह व जिला संगठक प्रो.एम.सी.हिमधर के निर्देशन में किया जा रहा है।
Leave A Comment