बेमेतरा : अधूरे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य को पूर्ण करने राशि जारी
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार सत्र 2012-13 एवं 2014-15 में स्वीकृत अपूर्ण अधूरे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु राशि जारी किया गया है ।

सत्र 2012-13 एवं 2014-15 में स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु राज्य कार्यालय से आबंटन अप्राप्त होने के कारण जिला परियोजना कार्यालय के एक्सक्लेशन मद से जिले के 4 प्राथमिक एवं 2 पूर्व माध्यमिक शालाओं के अपूर्ण अति.कक्ष निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण उपरांत राशि रु. 10,32,240- दिया गया है। जिसमे बेमेतरा वि.ख. के प्राथ.शाला खैरझिटी, बेरला वि.ख. के प्राथ.शाला भरदा, पू.मा.शाला कुसमी, पू.मा.शाला खुडमुड़ी, नवागढ़ वि.ख. के प्राथ.शाला दुधिया एवं साजा वि.ख. के प्राथ.शाला कमकावाडा के अति.कक्ष निर्माण कार्य शामिल है। राशि जारी करने के साथ ही निर्माण एजेंसी सरपंच एवं सचिव को सम्बंधित शालाओं के अधूरे निर्माण कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave A Comment