बेमेतरा : कृषि मंत्री आज साजा एवं थानखम्हरिया के कार्यक्रम मे होंगे शामिल
तहसील कार्यालय भवन थानखम्हरिया का होगा लोकार्पण
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे शनिवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोपहर 12 बजे दुर्ग से सड़क मार्ग से रवाना होकर एक बजे अनुविभाग मुख्यालय साजा मे विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे।
तत्पश्चात केबिनेट मंत्री अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक थानखम्हरिया मे आयोजित तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण एवं विकास कार्याें के भूमिपूजन कार्यक्रम मे शामिल होंगे। कृषि मंत्री श्री चौबे शाम 5 बजे थानखम्हरिया से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।
Leave A Comment