महासमुंद : कलेक्टर श्री गोयल ने गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया
महासमुंद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कलेक्टोरेट परिसर में गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया ।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्तिथि में समूह की सविता निषाद ने फीता काट इस अवसर पर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक, समाज कल्याण के उप संचालक श्री धर्मेंद्र साहू सहित डिप्टिकलेक्टर व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने गढ़ कलेवा व्यंजन का स्वाद चखा । कलेक्टर ने अभिनव सक्षम स्वसहायता समूह की महिलाओं को शुभकामना और बधाई दी । गढ़ कलेवा का संचालन अभिनव सक्षम दिव्यांग महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है ।
गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ के परंपरागत सूखे आइटम जैसे ठेठरी, खुरमी, बड़ी, बिजौरी आदि के साथ ही चीला, फरा जैसे नाश्ते की सुविधा उपलब्ध होगी। छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यंजनों को आगे बढ़ाने की छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के मुताबिक कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कैंपस में भी गढ़कलेवा आरंभ करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान समूह की महिला सदस्य निशा सोनवानी, हेमा पटवा सूरजु यादव कश्मीरी अली, रामू पाटेल, भारती साहू मौजूद थी।
Leave A Comment