ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने ग्राम कन्तेली पहुँचकर किया गिरदावरी कार्य का मुआयना
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल ग्राम कन्तेली प.ह.न. 48 रा.नि.म. कोबिया तहसील बेमेतरा का मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 का हल्का पटवारियों द्वारा किये जा रहे गिरदावरी का स्थल सत्यापन किया। स्थल पर किसान द्वारा बोए गये विविध फसलों का सत्यापन पटवारी द्वारा गिरदावरी के दौरान किये गये अभिलेख इन्द्राज से किया। उक्त ग्राम मे कुल 2203 खसरा नम्बर का गिरदावरी कार्य किया जाना है। कलेक्टर द्वारा 17 खसरा नम्बरो मे विभिन्न फसल यथा धान सिंचित, अंसिचित धान, सोयाबीन, टमाटर इत्यादी खाद्य फसलों एवं उद्यानिकी फसलो, सिंचाई के साधनों का भौतिक सत्यापन किया गया।
 
विदित हो कि मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 की गिरदावरी 01 अगस्त से 20 सितम्बर 2020 तक पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर द्वारा ग्राम मे पर्याप्त मुनादी किये जाने एव शत्प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य सम्पन्न किये जाने हल्का पटवारी एवं संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण कार्य मे कलेक्टर के साथ साथ श्री संजय दीवान अपर कलेक्टर बेमेतरा, अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्री संदीप ठाकुर, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आशुतोष गुप्ता, सहायक अधीक्षक श्री राधाकिशन घृतलहरे, तहसील बेमेतरा श्री अजय चन्द्रवंशी, रा.नि. श्री पोषणदास मानिकपुरी, हल्का पटवारी श्री सुरेश वमार्, विजेन्द्र वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत कन्तेली अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook