ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  बेमेतरा जिले में ‘‘गोधन न्याय योजना से तीज का उपहार’’
बेमेतरा : -राज्य सरकार की बहुआयामी महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के द्वारा बेमेतरा जिले के 57 ग्रामीण व 08 नगरीय गोठानों में 1392 पंजीकृत किसानों के द्वारा कुल 4364.74 क्ंिवटल गोबर की खरीदी 02 से 15 अगस्त के बीच हुआ। जिसका भुगतान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजीव गांधी जयंती के अवसर पर आज गुरुवार 20 अगस्त को कुल 08 लाख 30 हजार 894 रूपये को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमति रीता यादव के मार्गदर्शन से आॅनलाईन सीधा किसानों के खातों में राशि हस्तांतरित किया गया। योजना से लाभांवित ग्रामीण किसान व महिलाएॅ अत्यंत प्रसन्न है, वह इसे सरकार द्वारा तीज का उपहार स्वरूप मान रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook