ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा :  आईटीआई बेमेतरा मे प्रवेष प्रारंभ
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोबिया (बेमेतरा) मे व्यवसाय- विद्युतकार, कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एवं डीजल मेकेनिक में सत्र अगस्त 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश हेतु संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in  के “आॅनलाईन एप्लीकेशन 2020“ पर क्लिक कर आॅनलाईन आवेदन 25 अगस्त 2020 तक कर सकते है। अधीक्षक आईटीआई ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के पूर्व प्रशिक्षण विवरणिका जो कि cgiti.cgstate.gov.in  पर उपलब्ध है। जिसमे प्रवेश हेतु शास. आई.टी.आई. का नाम, व्यवसायवार सीटों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रदर्शित है। उसे डाउनलोड कर आवेदक सावधानी पूर्वक अध्ययन कर आॅनलाईन आवेदन किया जाना है। आवेदक की आयु 1 अगस्त 2020 को 14 वर्ष से कम नही होनी चाहिये उच्चतम आयु सीमा का बंधन नही हैं। आवेदक का चयन होने पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जावेगी, अतः आवेदक अपना सही एवं चालू स्थिति मे मोबाईल नम्बर अवश्य दर्शावें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook