बेमेतरा: डीइओ ने ली प्राचार्यों की बैठक
बेमेतरा: जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्रीमती मुधलिका तिवारी द्वारा बेमेतरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बेमेतरा विकासखण्ड के प्राचार्यों की 19 तथा 20 अगस्त 2020 को विकासखण्ड बेरला, साजा एवं नवागढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों की दोपहर 12.00 बजे से Google Meet Apps ।

चचे के माध्यम से आॅन-लाईन बैठक ली गई है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शाला प्रवेश, शालाओं के शुल्क, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक प्राप्ति, वितरण एवं आवश्यकता की जानकारी आॅनलाईन प्रविष्टि करने, इंस्पायर अवार्ड के आॅनलाईन पंजीयन, लंबित पेंशन प्रकरण, आर.एम.एस.ए. अन्तर्गत जारी अनुदान राशि की उपयोगिता प्रमाण-पत्र, छात्रवृत्ति खाता सुधार एवं सत्र छात्रवृत्ति हेतु 2020-21 की तैयारी, न्यायालयीन प्रकरण, वृक्षारोपण की जानकारी, शाला की साफ-सफाई, सेनेटाईज किए जाने जाने की तैयारी तथा विद्यालय हेतु फर्नीचर एवं अन्य सामग्रियों के रख-रखाव, विद्यालय स्टाफ की जानकारी सहित अन्य विषयों पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को सम्बोधित करते हुए प्रत्येक कार्यों की जानकारी निर्धारित तिथि तक उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी द्वारा ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’’ को विशेष महत्व देते हुए प्राचार्यों को निर्देशित किया कि समस्त प्राचार्य ‘‘पढ़ई तुंहर द्वार’’ के तहत प्रत्येक दिन कम से कम दो कक्षाओं का स्वयं निरीक्षण करें तथा अपनी दैनंदिनी में संधारित करें।
श्रीमती तिवारी ने कहा कि शालाओं में वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता देवें तथा आवश्यकता होने पर इको-क्लब की राशि का उपयोग पौधों की सुरक्षा जैसे ट्री-गार्ड, तार-जाली आदि के लिए किया जावे। विद्यालय में रोपित किए गए पौधों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करावें। बैठक में श्री सुनील तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी, श्री खिरामन लाल वर्मा, एम.आई.एस. प्रशासक, श्री चन्दन देव सहा. प्रोग्रामर उपस्थित थे।
Leave A Comment