बेमेतरा : परियोजना नांदघाट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना नांदघाट मे 14 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है।
इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट शिल्पा तिवारी ने बताया कि नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चैक, तरपोंगी आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, दर्री मरार पारा, ईटई नयापारा मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चैक, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.2 सतनामी पारा, मेहना स्कूलपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.2 गणेश चबुतरा पारा, पौंसरी स्कूल पारा, मगरघटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, मुरकुटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 स्कूलपारा, खपरी स्कूलपारा, नगरपंचायत मारो सोनिकापारा मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।
Leave A Comment