महासमुंद : अब तक 973.4 मि.मी. की औसत बारिश दर्ज
महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 974.4 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 26 अगस्त 2020 को 17.1 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई।
तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 40.0 मिमी, पिथौरा तहसील में 4.8 मिमी, बागबाहरा तहसील में 0.0, सरायपाली तहसील में 28.4 मिमी एवं बसना तहसील में 12.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
Leave A Comment