नगर पंचायत पिथोरा के वार्ड क्रमांक 6 व 11 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुआ, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
महासमुंद : महासमुंद 26 अगस्त 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला महासमुंद अंतर्गत नगर पंचायत के पिथोरा के वार्ड क्रमांक 6 व 11 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। कलेक्टर के हस्ताक्षर से आज जारी ताज़ा आदेश में कहा गया है कि दिनांक 13 अगस्त। 2020 को नगर पंचायत पिथोरा के वार्ड क्रमांक 6 व 11 में कोरोना वायरस (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्र्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन्हें अब कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 26.8.2020 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत संबंधित दोनो कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही धनात्मक मरीजों के सम्पर्क में आने वाले कुल 69 लोगों का सैम्पल जांच नकारात्मक (निगेटिव) प्राप्त हुआ है एवं सक्र्रिय सर्विलेंस सर्वे प्रपत्र के अनुसार किसी भी प्रकार के कोविड-19 से संबंधित धनात्मक प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उपरोक्त दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
Leave A Comment