राजपत्रित अधिकारी संघ जिला इकाई बेमेतरा के पदाधिकारियों ने समस्याओं के संबंध में कलेक्टर से की मुलाकात
बेमेतरा : शासन से मान्यता प्राप्त राजपत्रित अधिकारी संघ जिला इकाई बेमेतरा के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज शुक्रवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से अपने कतिपय मांगो एवं समस्याओं के संबंध में मुलाकात की। विगत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र में ट्रांजिट हॉस्टल में आवंटित कक्ष में निवास नहीं करने को लेकर कुछ अधिकारियों के नाम सहित खबर छापी गई थी इसके संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया तथा आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रांजिट हॉस्टल में आबंटित कक्ष में सभी अधिकारी निवास करते हैं किंतु कुछ कतिपय तत्वों द्वारा इस आशय की असत्य भ्रामक एवं निराधार खबरें प्रकाशित किया जा रहा है कि हाॅस्टल मे अधिकारी निवास नहीं करते और रायपुर दुर्ग और बिलासपुर से आना-जाना करते हैं अधिकारियों में इस तरह के भ्रमित खबरों के कारण अधिकारियों में रोष व्याप्त है जहां कोविड-19 वायरस के कारण अधिकारी विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की सेवा के कार्य को निर्विघ्न रुप से संपादित कर रहे हैं तथा शासन और प्रशासन द्वारा उन्हें दिए गए उत्तरदायित्व का इस कठिन परिस्थितियों में भी भली-भांति निर्वहन कर रहे हैं। वहीं इस तरह की खबरें प्रकाशित किए जाने के कारण जहां उनके मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है वहीं इससे शासन और प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है। संघ ने मांग किया है कि इस प्रकार के खबरों के प्रकाशन पर रोक लगाई जाए तथा इसके लिए उत्तरदायीं व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और निर्णय लिया गया कि संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशक एवं संपादक को भी इस आशय का पत्र प्रेषित किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की आधारहीन तथ्यपरक खबरों पर वह संज्ञान लेंगे तथा आवश्यक कार्यवाही करें। प्रतिनिधि मण्डल मे जिला विपणन अधिकारी श्री बी. एल. चंद्राकर, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. यशपाल सिंह, उपसंचालक पशुधन विकास विभाग डाॅ. राजेन्द्र भगत, नायब तहसीलदार रोशन साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment