ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : अपर कलेक्टर 14 दिन के लिए होम आइसोलेट

 हल्का बुखार महसूस होने पर करायी कोविड की जांच, रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी

महासमुन्द : अपर कलेक्टर महासमुंद को कल गुरूवार रात को हल्का बुखार महसूस होने के  कारण उन्होने एहतियात के तौर पर आज शुक्रवार को सवेरे कोविड-19 टेस्ट कराया। उनकी जांच रिपार्ट कोराना पाॅजिटिव आयी है। वह 14 दिन के लिएहोम आइसोलेट (होम क्वरंटीन) हो गये है। जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। अपर कलेक्टर को गाइड लाइन अनुसार चिकित्सक दल ने उनके निवास स्थल का निरीक्षण किया गया । शासन द्वारा जारी गाईन लाईन के अनुसार अपर कलेक्टर को 14 दिन के होम आइसोलेट (क्वरंटीन) किया गया है।
 
जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने कहा कि अपर कलेक्टर को कोरोना के विशेष लक्षण नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है। चिकित्सक दल की यूनिट ने उनके परिवार सदस्यों सहित 9 व्यक्तियों की भी कोविड-19 जांच की । परिवार के सभी सदस्य और व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अपर कलेक्टर के निवास पर पिछले एक सप्ताह से किसी अन्य व्यक्तियांे का आना-जाना नही था । एहतियातन काॅटेक्ट टेªसिंग की जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook