बेमेतरा : चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा ने 10 बच्चों का किया रेस्क्यू
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार का इकाई चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा के द्वारा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास बेमेतरा के चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा ने नगर पंचयत नवागढ़ के मदिरा दूकान के आस-पास चखना का दुकान लगाने वाले 10 बच्चों का रेस्क्यू किया ।

चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नंगर पंचायत नवागढ़ के दारू भठ्ठी के आस-पास 10 बच्चें जो 8-14 वर्ष के नाबालिक बच्चों के द्वारा चखना का दुकान लगाये जाने वाले बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन बेमेतरा के द्वारा श्रम विभाग और बाल कल्याण समिति को दूरभाष के माध्यम से दिया गया।

बच्चों के माता - पिता को नवागढ़ थाना बुलाकर कथन लिखवाकर समझाईश दिया गया कि दोबारा इस प्रकार कार्य करते पाये जाने पर माता-पिता पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा। इस संयुक्त अभियान में नवागढ़ थाना प्रभारी श्री अम्बर सिंह भरतद्वाज और आरक्षक क्षत्रपाल डहरिया, जगतारक डहरिया, श्री कांगरे, महिला आरक्षक सुनिता जांगडे एवं चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा से सेंटर कोआर्डिनेटर सुश्रि दशोदी सिंह, टीम मेंम्बर दिनेश कश्यप, चेतन सिंह शामिल रहें।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment