महासमुंद: राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जेईई और नीट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए दिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था रहेगी
नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र एवं मोबाईल नंबर की जानकारी भेजकर पंजीयन करवा सकते हैं
महासमुंद: छत्तीसगढ सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी, जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए महासमुंद जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि जिले के परीक्षार्थियों को परिवहन की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है । परीक्षार्थी निःशुल्क वाहन का लाभ लेने के लिए अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाईल नंबर के साथ श्रम निरीक्षक श्री अमित चिराय के व्हाट्सएप नंबर 62616-76581 एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विजय साहू के मोबाइल नंबर 93403-68633 पर उक्त जानकारी भेज का कर अपना पंजीयन करवा सकतें है।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण बस आदि के संचालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा परिहन के लिए निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जाने और वापस आने दोनों के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। छात्रा अभ्यर्थियों के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी। यह यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी।
आई.आई.टी, जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी । विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
Leave A Comment